'नववर्ष के रंग भजनों के संग' कार्यक्रम 31 को
पीलीबंगा. श्री दुर्गा मंदिर कमेटी पीलीबंगा के तत्वावधान में नववर्ष 2014 का आगाज 'नववर्ष के रंग भजनों के संग' कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। श्री दुर्गा मंदिर कमेटी अध्यक्ष के अनुसार 31 दिसंबर रात्रि 8 बजे से सवा बारह बजे तक आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में कमेटी सदस्यों द्वारा मां भगवती के भजनों की बयार प्रस्तुत की जाएगी।
Post a Comment