Header Ads

test

खेल मेले का समापन

पीलीबंगा. समाज सेवी संस्था एकता मंच द्वारा शीतकालीन अवकाश में आयोजित किए जा रहे 'खेल मेले' का समापन रविवार को किया गया। कार्यक्रम प्रभारी राजेश गोयल के अनुसार लूडो जूनियर छात्र वर्ग में डेनिस बंसल विजेता व प्रियम मिड्ढा उप-विजेता, लूडो जूनियर छात्रा में कनिका विजेता व मुस्कान उप-विजेता, लूडो सीनियर वर्ग में साहिल गिरधर विजेता व सवि वाट्स उप-विजेता, कैरम जूनियर में अतुल लुगरिया विजेता व अंजलि पारीक उप-विजेता, कैरम सीनियर में मनोज मिड्ढा विजेता व डॉ. मदन अरोड़ा उप-विजेता रहे। संस्था अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि सभी विजेताओं को 26 जनवरी 2014 को आयोजित होने वाले संस्था के वार्षिकोत्सव पर सम्मानित किया जाएगा। 

No comments