क्रिकेट मैच इंदिरा गांधी सदन ने जीता
पीलीबंगा. इंदिरा गांधी मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की जा रही अन्त:सदन खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें दिन शुक्रवार को प्रतियोगिता का समापन किया गया। मुख्यातिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा एवं विशिष्ट अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुप्रसाद रोहतकिया, जयभगवान गोयल, पीलीबंगा शिक्षण समिति के अध्यक्ष बलविंद्र सिंह बेनीवाल, उपाध्यक्ष विनोद गोयल व कृष्ण पंवार थे। अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जे पी सिंह ने की। प्रतियोगिता के तहत छात्रा वर्ग का क्रिकेट मैच इंदिरा गांधी सदन ने जीता। जबकि 200 मीटर दौड़ (छात्र) में पवन राजपुरोहित ने प्रथम व जुगलकिशोर ने द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में भी पवन राजपुरोहित ने प्रथम व गुरसेवक सिंह ने द्वितीय, जलेबी दौड़ में रक्षा ने प्रथम व रीना ने द्वितीय, तीन टांग दौड़ में ज्योति व प्रियंका ने प्रथम तथा रीना, आरती, रक्षा व विनोद कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह का संचालन व्याख्याता कुंदन चेतवानी ने किया। वहीं इंदिरा गांधी मेमोरियल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा इकाई के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा ने झंडारोहण कर किया। शिविर प्रभारी डॉ. जितेंद्र शर्मा के अनुसार इस शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा अपनी मानसिक व शारीरिक दक्षता का परिचय दिया जाएगा।
Post a Comment