पूर्व सैनिकों के लिए लगाया समस्या समाधान शिविर
पीलीबंगा | क्षेत्र में रह रहे पूर्व सैनिकों के लिए अग्रवाल धर्मशाला में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। श्रीगंगानगर जिले के सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल बीके छिब्बर ने पूर्व सैनिकों व उनके परिवार के सदस्यों को आ रही दिक्कतों पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि अब सभी पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को सीएसडी कैंटीन की सुविधा उनकी तहसील में ही मिला करेगी। इस अवसर पर रावतसर ईकाई के पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष हेतराम सुथार ने ईसीएसएच की सुविधा हनुमानगढ़ में स्थापित करवाने एवं पीलीबंगा ईकाई के अध्यक्ष सूबेदार मेजर रामप्रकाश ज्याणी ने जिला सैनिक बोर्ड हनुमानगढ़ में सैनिक कल्याण कार्य की स्थापना करने की मांग की। इस अवसर पर कई पूर्व सैनिकों को पहचान पत्र भी जारी किए गए। कार्यक्रम में पूर्व सूबेदार टेकचंद सोनी, पूर्व वारंट ऑफिसर मान सिंह, पूर्व हवलदार सुखवीर सिंह सहित करीब 45 पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं ने भाग लिया।
Post a Comment