कंप्यूटर ऑपरेटरों को स्थाई करने की मांग
हनुमानगढ़. अखिल राजस्थान कंप्यूटर ऑपरेटर एसोसिएशन शाखा की बैठक गुरुवार को कृषि विश्राम गृह में हुई। इसमें ऑपरेटरों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। ऑपरेटर प्रमोदसिंह ढिल्लो ने बताया कि सभी विभागों में कंप्यूटर ऑपरेटर कम वेतन पर सेवाएं दे रहे हैं। मगर राज्य सरकार कंप्यूटर ऑपरेटरों को स्थाई नहीं कर रही है। सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में कंप्यूटर ऑपरेटरों का विशेष सहयोग रहता है। इसके बावजूद सरकार मांगों पर गौर नहीं कर रही है। बैठक में वक्ताओं ने सभी को एकजुट होने का आह्वान किया। इस मौके पर रितेश नारंग, जगसीर सिंह आदि मौजूद थे।
Post a Comment