Header Ads

test

मतदाताओं में काफी उत्साह

लिखमीसर. रविवार को हुए विधानसभा चुनाव के तहत क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों ने उत्साह के साथ मतदान कर लोकतंत्र के प्रति सच्ची ताकत दिखाई। सुबह आठ बजे विभिन्न बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में मतदाताओं की भीड़ जुटनी प्रारंभ हो गई। स्थानीय राउमावि व राबाउमावि लिखमीसर, रामावि खरलियां व थिराजवाला, रामावि लखासर, राउप्रापा चक सुंदरसिंहवाला व रामावि सरावांवाला स्थित मतदान केंद्रों पर उत्साह के साथ ग्रामीण वोटरों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पंचायत खरलियां के बूथ संख्या 57 पर 108 वर्षीय वृद्ध सरदार मघरसिंह मान ने अपने पोते के साथ मतदान कर लोकतंत्र के प्रति आस्था जाहिर की। बीएलओ अंजनी शर्मा व सुमन सींवर ने बताया कि स्थानीय पंचायत के मतदान केंद्र 53 पर 85, 54 में 80 व 5 में 91 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। मतदान केंद्र 53 में शाम पांच बजे के बाद भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी। 

No comments