'भारत को जानो' प्रतियोगिता का आयोजन
पीलीबंगा | भारत विकास परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा मंडल शाखा के सहयोग से उत्तर प्रांत, राजस्थान की प्रांत स्तरीय 'भारत को जानो' प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब पैलेस में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्यातिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद रोहतकिया, समारोह अध्यक्ष सुरेश गोयल व विशिष्ट अतिथि किशोर सिंह शेखावत अध्यक्ष राजपूत सभा, दर्शनलाल जिंदल अध्यक्ष अग्रवाल सभा पीलीबंगा, त्रिभुवन शर्मा राष्ट्रीय समन्वयक भाविप व गोविंद लालवानी, रामस्वरूप लीला, देशराज गर्ग समाजसेवी थे। प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक मनोज यादव के अनुसार इस प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़$़, बीकानेर, चूरू व नागौर जिले की जूनियर व सीनियर टीमों ने भाग लिया। जिसमें जूनियर वर्ग में श्रीगंगानगर की टिनी ट्वायज पब्लिक स्कूल की टीम व सीनियर वर्ग में भी श्रीगंगानगर की डीएवी स्कूल की टीम विजेता रही। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय संरक्षक रामकिशोर रावत, प्रांतीय अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष रामनिवास मांडण तथा पीलीबंगा अध्यक्ष विजयचंद दुग्गड़, युवा मंडल शाखाध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रवक्ता विजय बवेजा आदि मौजूद थे।
Post a Comment