Header Ads

test

नौ नामांकन दाखिल किए

सात प्रत्याशियों ने कुल नौ नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची ने तीन, शिव सेना प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधि मंत्री शशिदत्ता ने एक, माकपा से कमला मेघवाल ने एक, राजस्थान विकास पार्टी से सुनील कुमार ने एक, माकपा से मनीराम मेघवाल ने एक, जमींदारा पार्टी से नेहा मेघवाल ने एक व द्रोपती मेघवाल ने भाजपा से एक नामांकन पत्र उपखंड अधिकारी होशियार सिंह को सौंपा। इस दौरान सभी अपने-अपने समर्थकों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल करवाया। वहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विनोद गोठवाल मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। 

No comments