नरेंद्र मोदी की 25 को पीलीबंगा में सभा
भाजपा के स्टार प्रचारक व प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की 25 नवंबर को बीकानेर संभाग में तीन सभाएं होंगी। चुनावी दौरे की शुरुआत वे श्रीगंगानगर से करेंगे। इसके बाद वे पीलीबंगा व बीकानेर जाएंगे। विधानसभा चुनाव में भाजपा के संभाग प्रभारी डॉ.राजेंद्र फड़के ने बताया कि नरेंद्र मोदी 25 नवंबर सुबह 11 बजे श्रीगंगानगर के रामलीला मैदान में सभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे पीलीबंगा के गांधी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे, फिर वे बीकानेर जाएंगे। वहां दोपहर दो बजे जनसभा करेंगे। तीनों जगह वे हेलिकॉप्टर से जाएंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा को तीनों जगह सभाओं की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को भाजपा के संभाग मुख्यालय के वरिष्ठ नेता श्रीगंगानगर पहुंचकर पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
Post a Comment