नुक्कड़ नाटकों से मतदान के प्रति लोगों को करें प्रेरित
पीलीबंगा. कस्बे के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर 'स्वीप' (एसवीईईपी) योजनांतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। विकास अधिकारी दलीप कुमार ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही। जिला प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों को निर्देश देते हुए पंचायतवार कलस्टर बनाकर 'स्वीप' अंतर्गत रैलियां, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटकों एवं गांव की चौपाल के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने की बात कही। जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि महिलाओं को मतदान के प्रति प्रेरित कर मतदान बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। ग्राम सेवकों को महानरेगा के प्रपत्र संख्या 06 व 'स्वीप' संबंधी जानकारी के पंपलेट बांटे गए। कार्यक्रम को तहसीलदार नरेश जोशी, अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता आदि ने भी संबोधित किया। इस कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं 'स्वीप' के जिला प्रभारी रामनिवास जाट, विकास अधिकारी दलीप कुमार आदि उपस्थित थे।
Post a Comment