Header Ads

test

बाल विकास विभाग में मानदेय पर होने वाली नियुक्तियों के लिए किसी तरह के डिप्लोमा या प्रशिक्षण की जरूरत नहीं

भ्रामक विज्ञापन जारी कर पैसा ऐंठने के प्रयास में निजी संस्थान, निदेशक ने दिए जांच के निर्देश : : झांसे में न आएं लोग

महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत मानदेय पर होने वाली नियुक्तियों के लिए किसी तरह के डिप्लोमा या प्रशिक्षण की जरूरत नहीं होती। परंतु इन दिनों कुछ फर्जी संस्थान ऐसे प्रशिक्षण की आड़ में पैसा कमाने में जुटे हैं। ऐसे संस्थानों की ओर से लोगों से पैसे ऐंठकर फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं और इसी के चलते उच्च अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं। समेकित बाल विकास सेवाओं के निदेशक ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशकों को ऐसे मामलों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जहां एक ओर ऐसे मामलों की जांच जारी है वहीं विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक विभाग की ओर से की जाने वाली भर्ती संबंधी जानकारी सिर्फ अधिकारिक वेबसाईट पर ही उपलब्ध होती है। वेबसाइट पर अभ्यर्थी की योग्यता की जानकारी भी उपलब्ध है। ऐसे में भ्रामक विज्ञापनों पर भरोसा करना पूरी तरह से गलत है। 
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कई संस्थान भ्रामक विज्ञापनों के जरिए लोगों से पैसा ऐंठ रहे हैं। इन संस्थाओं की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा सहयोगिनी के पद हेतु प्रशिक्षण देने का विज्ञापन दिया जाता है। संस्थाओं के नाम भी सरकारी संस्था या विभाग से मिलते-जुलते होते हैं इसलिए लोग झांसे में आ जाते हैं। ऐसे संस्थान ड्राफ्ट के माध्यम से राशि मंगवाते हैं और प्रशिक्षण देने की बात कह रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि मानदेय आधारित इन पदों के लिए किसी डिप्लोमा या प्रशिक्षण की जरूरत ही नहीं है। इन पदों पर चयन का आधार शैक्षणिक योग्यता होती है और अभ्यर्थी का चयन होने के बाद विभाग की ओर से ही प्र्रशिक्षण दिया जाता है। किसी भी अन्य संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को चयन में प्राथमिकता भी नहीं दी जाती है। ऐसे में फर्जी संस्थान से कथित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं आर्थिक नुकसान ही झेलती हैं। चूंकि इस तरह के संस्थान विभाग से मिलते-जुलते नाम का उपयोग कर रहे हैं इसलिए ऐसी संस्थाओं के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। 

No comments