परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
पीलीबंगा | बसपा की ओर से बुधवार को अरोड़वंश धर्मशाला में बसपा संस्थापक काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा हुई। इसमें विधान सभा प्रभारी रामप्रताप कांवलिया, विधान सभा प्रत्याशी प्रेम कुमार नायक, रणजीत बैलाण, रेवंतराम गुणपाल, सीताराम सीला, देवाराम गुणपाल सहित आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Post a Comment