Header Ads

test

भाषण प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह

पीलीबंगा |भारत विकास परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में श्रीपति कन्या महाविद्यालय में एक भाषण प्रतियोगिता 'स्वामी विवेकानंद के विचारों की आधुनिक समय में प्रासंगिकता' विषय पर हुई। 20 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में श्रीपति कन्या महाविद्यालय की छात्रा ललिता चमडिय़ा, ज्ञान ज्योति महाविद्यालय की छात्रा गगनदीप बराड़ व श्रीपति कन्या महाविद्यालय की छात्रा रोजी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। निर्णायक की भूमिका शिक्षाविद बलविंद्र भनोत, कृष्ण लाल कामरा व अंजनी उपाध्याय ने निभाई। कार्यक्रम में परिषद के विजयचंद दुग्गड़, अर्जुन सिंह नरूका, विजय बवेजा, श्यामसुंदर स्वामी, सतीश शर्मा, कमल राठौड़ आदि मौजूद थे। 

No comments