Header Ads

test

रावण ने किया सीता का हरण

पीलीबंगा |श्री रामनाटक क्लब के तत्वावधान में पुराने व्यापार मंडल कार्यालय के समक्ष चल रही रामलीला के आठवें दिन मंगलवार रात को रावण दरबार का मंचन किया गया। रावण बने जनक बंसल, मेघनाथ गणेश तावणियां, मंत्री यशपाल नागपाल, रायबहादुर आदि ने संवादों से उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इसके उपरांत रावण द्वारा सीता अमित बंसल का हरण बड़े ही रोचक ढंग से पेश किया गया। रामलीला में राम बने हरविंद्र गोयल व लक्ष्मण बने अरुण जोशी द्वारा सीता की खोज में वनों में भटकना, जटायु से मिलना, शबरी के झूठे बेर खाना आदि दृश्यों को कलाकारों द्वारा बड़े ही सजीव तरीके से प्रस्तुत किया। हनुमान बने सुनील यादव ने हनुमान जी की झांकी पेश कर प्रत्यक्षदर्शियों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। सुनील यादव ने दमदार अभिनय से इस पात्र को जागृत कर दिया। इससे पूर्व अग्रवाल सभा के कोषाध्यक्ष साधुराम जैन, जसवंत सोनी व श्यामसुंदर शर्मा ने गणेश जी की आरती कर रामलीला की शुरुआत की। रामलीला में व्यवस्था बनाने में सुनील सैन, अरविंद जोशी, सुनील यादव, मनीष गोयल, हनीश ग्रोवर आदि अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं। 

No comments