पौधरोपण करने का लिया संकल्प
पीलीबंगा. वाल्मीकि नवयुवक संघ द्वारा भगवान वाल्मीकि जयंती का आयोजन शुक्रवार को कस्बे के वार्ड 11 में स्थित मंदिर प्रांगण में धूमधाम के साथ किया गया। संघ प्रवक्ता लालचंद सर्वटा के अनुसार कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगवान वाल्मीकि के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके विचारों का जीवन में अनुसरण करने पर बल दिया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने भगवान वाल्मीकि के चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। संघ सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में पौधरोपण करने तथा उनका संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर गौतम सर्वटा, लिच्छीराम सयोता, आकाश, सुमित, पूर्ण सर्वटा आदि उपस्थित थे।
Post a Comment