Header Ads

test

सिलेंडर में पानी डालकर बेचने की शिकायत की

पीलीबंगा. पानी से भरा सिलेंडर बेचकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कस्बे के एक युवक ने थानाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र पेश कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वार्ड 17 निवासी अनमोल पुत्र चरण सिंह ने थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह को बताया कि उसने कस्बे के वार्ड 18 के सुरेंद्र पुत्र रणजीत स्वामी से एक भरा हुआ गैस सिलेंडर लिया था। सुरेंद्र गैस सिलेंडर बेचने का काम करता हैं। जब उसने सिलेंडर को उपयोग में लिया तो गैस नहीं जली। मैकेनिक से सिलेंडर की जांच कराई तो उसमें पानी भरा हुआ था। अनमोल ने बताया कि इस बात को लेकर जब उसने सुरेंद्र से संपर्क किया तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अनमोल ने इस घटना से स्थानीय पीलीबंगा गैस सर्विस को भी अवगत कराया है। प्रकरण को लेकर जब गैस एजेंसी संचालक जाकिर हुसैन कुरैशी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुरेंद्र पूर्व में भी कई दफा इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है। कुरैशी ने बताया कि एजेंसी द्वारा स्वयं के स्तर पर भी सुरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments