Header Ads

test

छुट्टियों में शिविर पर शिक्षकों ने एतराज जताया

पीलीबंगा | सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विषय आधारित प्रशिक्षण शिविर दीपावली की छुट्टियों में आयोजित करने पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने एतराज जताया है। संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण कासनिया ने जिला परियोजना समन्वयक जयप्रकाश गौतम से वार्ता कर बताया कि इससे पूर्व भी सर्व शिक्षा अभियान के प्रशिक्षण छुट्टियों में अथवा अवकाश के दिन आयोजित करने के आदेश करता रहा है। जिस पर संगठन के विरोध करने पर आदेशों में संशोधन किया गया। कासनिया ने प्रशिक्षण किसी भी कार्य दिवस में करने व सभी शिक्षकों का दीपावली बोनस व वेतन दीपावली से पूर्व खातों में जमा करवाने की भी मांग की है। दूसरी ओर संघ के तहसील मंत्री राजेन्द्र सिंह सक्सेना ने बताया कि कर्मचारी विरोधी पेंशन बिल पीएफआर डीए पर जिला सेमिनार 27 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे रावतसर के राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय में होगा। 

No comments