Header Ads

test

सेम से उजड़े परिवारों को पुन: बसाने की मांग

पीलीबंगा | सेम से उजड़े हुए गरीब मजदूर किसान परिवारों को पुन: बसाने की मांग करते हुए पीडि़त परिवारों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन बुधवार को राष्ट्रपति, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी व कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी को प्रेषित किया है। ज्ञापनों में सेम ग्रस्त इलाकों के पीडि़त परिवारों ने बताया कि गत करीब 35 वर्षों से जीएफसी डिफरेशनों में पानी भरे रहने की वजह से उनका उपजाऊ इलाका सेम से बर्बाद हो चुका है। लोगों को 2 वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पीडि़त परिवारों ने ज्ञापन में बताया कि सेमनाले को बड़ोपल ढाब तक बढ़ाकर पानी को लिफ्ट कर जीएफसी डिफरेशनों में डाला जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। 

No comments