नहरों की साफ-सफाई कराने की मांग
लिखमीसर. राज्य सरकार ने सिंचाई विभाग को क्षेत्र की वितरिकाओं की साफ-सफाई के लिए अभी हाल ही में लाखों रुपए का बजट जारी किया है। इसके बावजूद सिंचाई विभाग ने भाखड़ा क्षेत्र की नहरों की सफाई का कार्य शुरू नहीं किया। काफी लंबे समय से क्षेत्र की एलजीडब्ल्यू, एमओडी व एलकेएस वितरिकाओं का पक्का निर्माण होने के बाद अब तक एक बार भी इनकी सफाई हुई। ऐसे में नहरों से सिंचाई पानी पर्याप्त मात्रा में किसानों तक नहीं पहुंच रहा है। वहीं नहरों व दोनों पटरियों पर घास-फूस काफी मात्रा में खड़ा है। क्षेत्र की वितरिकाओं के किसानों ने सिंचाई विभाग से जल्द ही नहरों से सिल्ट निकालकर साफ-सफाई करने की मांग की है।
Post a Comment