Header Ads

test

पैदल यात्रियों का जत्था सालासर रवाना

लिखमीसर. स्थानीय बालाजी सेवा समिति के पैदल यात्रियों का जत्था मंगलवार सुबह श्रीहनुमान मंदिर से सालासर के लिए रवाना हुआ। समिति सदस्य आत्माराम खीचड़ ने बताया कि 11 सदस्यों का दल रवाना होकर पांचवें दिन सालासर धाम में धोक लगाएगा। जत्थे में सुरेंद्र गोदारा, नरेश गोदारा, पृथ्वी व ओमप्रकाश खीचड़ आदि रवाना हुए। 

No comments