लिखमीसर व खरलिया में भी दूषित पेयजल की सप्लाई
लिखमीसर | जलदाय विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्थानीय वाटर-वक्र्स से घरों में दूषित पेयजल की सप्लाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के कर्मचारियों द्वारा घरों में नहरी पानी की सप्लाई न देकर परिसर में लगे ट्यूबवेल से शोरायुक्त की पानी सप्लाई की जा रही है। इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ा रहा है। ग्रामीण आत्माराम खीचड़, रविंद्र गोदारा, सुशील सहू व कैलाश खीचड़ ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने समस्या के निराकरण के लिए शीघ्र ही कलेक्टर से मिलने का निर्णय लिया है। विभाग के एईएन हरपाल सिंह ने इस संबंध में भास्कर को बताया कि शीघ्र ही ट्यूबवेल के पानी की सप्लाई बंद करवाकर नहरी पानी की घरों में सप्लाई शुरू करवा दी जाएगी।
Post a Comment