Header Ads

test

सर्राफा बाजार: जेवराती सोना 200 रुपए तेज dated 07/10/2013

स्टॉकिस्टों की मांग निकलने से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को दोनों कीमती धातुओं में मजबूती का रुख रहा। सोना जेवराती 200 रुपए उछलकर 28,400 रुपए तथा स्टैंडर्ड सोना 150 रुपए की बढ़त के साथ 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। इसी प्रकार चांदी (999) 400 रुपए महंगी होकर 49,100 रुपए तथा चांदी रिफाइन 300 रुपए की तेजी लेकर 48,500 रुपए प्रति किलो बिकी। दूसरी ओर चांदी कलदार में कोई फेरबदल नहीं हुआ। भाव इस प्रकार रहे:- चांदी (999) 49,100, चांदी रिफाइन 48,500 रुपए प्रति किलो। चांदी कलदार 92,000 रुपए प्रति सैकड़ा। सोना स्टैंडर्ड 30,100 रुपए, सोना जेवराती 28,400 रुपए, वापसी 27,800 रुपए प्रति 10 ग्राम। 

No comments