सीता जन्म पर मनाई खुशी
पीलीबंगा. श्रीराम नाटक क्लब के तत्वावधान में रामलीला में बुधवार रात कलाकारों के संवादों से दर्शक अभिभूत हो गए। मंचन में रावण नंदीगण संवाद के बाद श्रवण वध के दृश्यों को देखकर उपस्थित दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इसके बाद जैसे ही राजा जनक के हल जोतते समय सीता का जन्म होने पर पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं ने तालियां बजाकर वातावरण को जयघोष से गुंजायमान कर दिया। रामजन्म पर राम भजनों से वातावरण राममय हो गया। इससे पूर्व यजमानों ने पूजा अर्चना की। सचिव हरविन्द्र गोयल ने बताया कि मंचन को लेकर कलाकारों में उत्साह है।
Post a Comment