Header Ads

test

खाद का सीमित मात्रा में करें उपयोग

लिखमीसर. राज्य सरकार व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किए गए रबी फसल अभियान के तहत गुरुवार को सरावांवाला में पंचायत मुख्यालय पर सरपंच जसपाल कौर की अध्यक्षता में शिविर लगाया गया। सहायक कृषि अधिकारी पीलीबंगा गुरदेवसिंह ने कीट नियंत्रण, पौध संरक्षण, जैविक खेती व रासायनिक खादों का सीमित मात्रा में उपयोग करने की जानकारी दी। हांसलिया के कृषि पर्यवेक्षक सतपालसिंह मान ने जल बचत, मृदा स्वास्थ्य, डिग्गी निर्माण व ड्रिप बाग व जीवाणु खाद के उपयोग के बारे में बताया। इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक जगराज गोदारा, उपसरपंच बूटासिंह, देवीलाल ज्याणी, गोपीराम ज्याणी, लखवर सिंह व सरजीत सिंह आदि किसान मौजूद थे। कृषि पर्यवेक्षक सतपालसिंह मान ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत खरलिया में शिविर लगाया जाएगा। 

No comments