धर्म के नियमों का निष्ठा से पालन करें : साध्वी मधुरेखा जी
पीलीबंगा : साध्वी मधुरेखा जी ठाणा -4 ने रविवार को जैन भवन प्रांगण में दैनिक प्रवचनों के दौरान उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को धर्म के नियमों का पूरी निष्ठा एवं कर्तव्यपूर्ण तरीके से पालन करने की बात कही। साध्वी श्री ने जैन सभा के सहयोग व मूलचंद बांठिया व विनोद बांठिया के दिशा-निर्देशों में तेरापंथ महिला मंडल भवन का कार्य करवाने के लिए सभी को साधुवाद दिया।
Post a Comment