Header Ads

test

संत समागम में उमड़े श्रद्धालु

पीलीबंगा |गुरु सिख हर पल अपने निरंकार सदगुरू का शुकराना ही करता रहता है। उक्त उद्गार निरंकारी मिशन के प्रबुद्ध विचारक संत साधुराम निरंकारी ने रविवार को निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित समागम में फरमाए। संत ने कहा कि सुमिरन के द्वारा गुरुसिख निरंकार प्रभु से अपना अटूट नाता जोड़ता है और आंतरिक रूप से इतना बलवान हो जाता है कि परिस्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हों वह हमेशा उनका हंसते हुए मुकाबला करते हुए मुस्कराता रहता है। संत समागम में डॉ. चंद्रप्रकाश कालड़ा, सतपाल, हरजीत कौर, वंदना कुमार, भावना, वंशिका व कंचन सहित अन्य संतों ने गीतों व भजनों के द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया। 

No comments