Header Ads

test

घायल पत्नी की बीस दिन बाद मौत

पीलीबंगा |गांव अहमदपुरा में चालचलन पर शक के चलते जानलेवा हमले में घायल पत्नी बुधवार को मौत का शिकार हो गई। इससे यह मामला धारा 302 के तहत हत्या में बदल गया। पुलिस के अनुसार थेहड़ बुडानिया हरियाणा निवासी कृष्णसिंह बावरी को उसकी पत्नी रामप्यारी (44) पर चालचलन को लेकर शक था इसी शक में उसने 10 अक्टृूबर को अहमदपुरा में रामप्यारी पर कस्सी से वार कर घायल कर दिया था जिसे घायलावस्था में बीकानेर के पीबीएम हॉस्पीटल में भर्ती कराया जहां उसने बुधवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था जो अब न्यायिक हिरासत में है। जानेलवा हमले का मामला मृतका की बहिन निकीदेवी ने यहां दर्ज करवाया था। 

No comments