Header Ads

test

स्कूल बस पलटने से चालक की मौत, 26 बच्चे घायल

पल्लू |कस्बे के पास बुधवार शाम को एक प्राइवेट स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 26 बच्चे घायल हो गए। इसमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चे दनियासर व शेखचुलिया गांव के रहने वाले हैं। ११ बच्चों को बीकानेर रेफर किया गया है। बालवाहिनी की समय पर जांच नहीं करने के मामले में कलेक्टर पीसी किशन ने डीटीओ मनोज कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खास बात यह है कि स्कूलों में २७ अक्टूबर से दीपावली अवकाश होने के बाद भी यह स्कूल ख्ुाला हुआ था। 
जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप मैमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय पल्लू की बस शाम चार बजे छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोडऩे के लिए जा रही थी। बस में तीस बच्चे सवार थे। पल्लू गांव के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई, जिसमें चालक शिवप्रकाश पुत्र सीताराम जाट निवासी कुलचासर की मौके पर मौत हो गई। बस पलटते ही बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 11 बच्चों को बीकानेर रेफर कर दिया। जबकि ९ बच्चों को रावतसर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी सुनील चारण ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। बस को जब्त कर लिया गया है। 
इन बच्चों को किया बीकानेर रेफर 
हादसे में घायल माया (11) पुत्री शिशपाल दनियासर, मदन (8) पुत्र संतलाल शेखचुलिया, पवन (8)पुत्र ओमप्रकाश, राजबाला (8) पुत्री ओमप्रकाश, मंजू (11) पुत्री भगवानाराम, राकेश (9) पुत्र देवीलाल, मोनिका(10) पुत्री जगदीश , ममता (10) पुत्री भगवानाराम, उतम(10) पुत्र रामकुमार, विनोद(13) पुत्र भीमराज व मनीषा को बीकानेर रेफर किया गया है। इसमें माया व मदन की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण इन्हें बीकानेर से जयपुर रेफर कर दिया है। 
ये बच्चे भर्ती हैं रावतसर में 
राजेंद्र (18) पुत्र चेतराम, चेतराम (18)पुत्र ताराचंद ,कंचन (18) पुत्री चेतराम ,परमेश्वरी(16)पुत्री चेतराम ,मंजू (10) पुत्री चेतराम, सावित्री (16) पुत्री लाधूराम ,भंवरी (17) पुत्री कृष्णलाल, पार्वती(17)पुत्री सुलतान ,कमला (17)पुत्री कालूराम को रावतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शेष छह बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। 

No comments