आज रहेगी बिजली बंद
पीलीबंगा |132 केवी ग्रिड सब स्टेशन में विद्युत रखरखाव कार्य के चलते इससे जुड़े फीडरों थिराजवाला, लोंगवाला, दौलतांवाली, अमरपुराराठान, जाखड़ांवाली, पंडितांवाली आदि पर गुरुवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। एईएन भवानीसिंह शेखावत ने यह जानकारी दी।
Post a Comment