बनवारीलाल सभाध्यक्ष कमलेश अध्यक्ष बने
पीलीबंगा | राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा पीलीबंगा का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव रविवार को संपन्न हुए। मुख्यातिथि बनवारीलाल आर्य प्राध्यापक थे जबकि अध्यक्षता दर्शनलाल मित्तल ने की। कार्यक्रम में 'शिक्षा के निजीकरण के दुष्प्रभाव' विषय पर आयोजित परिचर्चा में ताराचंद वर्मा, जगदीश प्रसाद, जसवीर कौर, संतोष रतन, कमलेश गुप्ता व जसविंद्र सिंह ने विचार रखे। संयोजक कमलेश बिश्नोई ने गत वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके उपरांत पर्यवेक्षक संजय शर्मा व चुनाव अधिकारी बलदेव सिंह सिद्धू की देखरेख में सभी पदों के लिए पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। कार्यकारिणी में बनवारीलाल आर्य सभाध्यक्ष, दर्शनलाल मित्तल उप-सभाध्यक्ष, कमलेश कुमार बिश्नोई को अध्यक्ष, जगदीश प्रसाद सेन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिव चंद शर्मा व संतोष रतन को उपाध्यक्ष, ताराचंद वर्मा को मंत्री, जसवीर कौर को महिला मंत्री तथा रामस्वरूप मांवर को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके साथ डॉ..भंवरलाल काड़ेला को सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
Post a Comment