ट्राली के नीचे आने से श्रमिक की मौत
पीलीबंगा | नए मंडी यार्ड में शुक्रवार शाम को ट्राली के नीचे आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक के मामा ने मर्ग का मामला शनिवार को दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार वार्ड 14 निवासी नंदलाल धानक ने रिपोर्ट दी कि मलोट निवासी उसका भांजा गुलशन कुमार (45) पुत्र बृजलाल धानक यहां मजदूरी के लिए आया हुआ था। शुक्रवार शाम को एक दुकान के सामने ट्रैक्टर ट्राली पर धान की लदाई हो रही थी। अचानक ढलान में ट्राली पीछे हट गई, इससे ट्राली के नीचे आने से गुलशन की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
Post a Comment