Header Ads

test

निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर शुरू

पीलीबंगा. मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर बुधवार से माहेश्वरी भवन में शुरू हो गया। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी होशियार सिंह यादव व अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन अग्रवाल ने शिविर का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि श्री गोशाला सेवा समिति के अध्यक्ष जयभगवान गोयल, प्रदीप सुराणा, मुकेश गोयल व पूर्व पार्षद विजय सहगल थे। कार्यक्रम प्रमुख प्रशांत कोठारी ने बताया कि शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. पवन बिश्नोई व डॉ. सिंह सेवाएं देंगे। ग्लोबल मारवाड़ी चैरिटेबल फाउंडेशन की टीम ने शिविर के प्रथम दिन 125 जनों की जांच कर चयनित विकलांगों के पैरों का नाप लिया। शिविर में ट्राइसाइकिलों का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक कोठारी के अनुसार मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विकलांगता प्रमाण-पत्र तथा बस, रेलवे पास बनवाने की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। 

No comments