भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी दी
पीलीबंगा. भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की अनुपालना में कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला में उपखंड अधिकारी होशियार सिंह यादव ने लिखमीसर की एक विधवा महिला सावित्री देवी पत्नी लालचंद को 5 किलो प्रति सदस्य के हिसाब से 20 किलो गेहूं 2 रुपए प्रति किलो की दर से देकर किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी होशियार सिंह, तहसीलदार नरेश जोशी, विकास अधिकारी दलीप कुमार, नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक रणजीत खुडिया, प्रवर्तन निरीक्षक निशा सहारण, जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सिंह सिद्धू, हांसलिया सरपंच इस्माइल खां व पार्षद राजकुमार सुथार ने भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी दी।योजना में सामान्य वर्ग के व्यक्ति को भी लाभान्वित किया जाएगा। वक्ताओं ने उपस्थित जनों से इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन पंचायत समिति के कार्यवाहक प्रचार प्रसार अधिकारी सांवरमल स्वामी ने किया। कार्यक्रम में सभी पंचायतों के सरपंच, ग्राम सचिव व शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के डिपो होल्डर उपस्थित थे। प्रवर्तन निरीक्षक निशा सहारण ने बताया कि पीलीबंगा तहसील क्षेत्र में उक्त योजना के तहत कुल 50 परिवारों का चयन कर उन्हें कार्यक्रम में गेहूं का वितरण किया गया।
Post a Comment