Header Ads

test

ईओ राकेश मेहंदीरत्ता का तबादला : तबादले के बाद सरकारी कार्य करने पर लोगों का हंगामा

पीलीबंगा| नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता का शनिवार शाम को तबादला होने के बाद पालिका में कार्य करने से कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। स्थानांतरण की सूचना मिलते ही शनिवार शाम को अवकाश के बावजूद अधिशासी अधिकारी ने आनन-फानन में ऑफिस की सभी शाखाओं के कर्मचारियों को बुलवाकर पट्टों से संबंधित व अन्य कार्यों को बंद कमरे में निपटाना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर वे लोग पालिका कार्यालय पहुंच गए जिनके काम विचाराधीन थे उन्होंने वहां मौजूद अधिशासी अधिकारी और पालिकाध्यक्ष पति सुभाष गोदारा का घेराव करते हुए कॉलोनाइजर्स एवं प्रभावशाली लोगों को फायदा पहुंचाकर नियम विरुद्ध काम करने का आरोप लगाया। उपस्थित नागरिकों के आक्रोश को भांपते हुए ईओ व पूर्व पालिकाध्यक्ष संबंधित फाइलों को लेकर कार्यालय से चले गए। जानकारी के अनुसार इसके बाद ईओ ने अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर बैठकर काम निपटाने की कोशिश की परंतु नाराज लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के बीकानेर व हनुमानगढ़ के अधिकारियों को दे दी। जिसकी भनक पड़ते ही ईओ सारा काम बीच में छोड़कर हनुमानगढ़़ के लिए रवाना हो गए। गौरतलब है कि राकेश मेहंदीरत्ता डेढ़ वर्ष से पीलीबंगा पालिका में अधिशासी अधिकारी के रूप में अतिरिक्त कार्य कर रहे थे। 
विधायक और सुभाष गोदारा में तकरार 
ईओ के तबादले को लेकर शनिवार को पालिका अध्यक्ष पति सुभाष गोदारा और विधायक आदराम में टेलीफोन पर तकरार हो गई। पालिकाध्यक्षा पति ने ईओ के तबादले के लिए विधायक को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि पीलीबंगा पालिका क्षेत्र में अच्छे विकास कार्य हुए हैं ऐसे में विधायक ने स्वार्थों की पूॢत न होने पर ईओ का तबादला करवा दिया। दूसरी तरफ विधायक आदराम मेघवाल ने पूर्व पालिकाध्यक्ष के आरोपों को निराधार बताया। 

No comments