63 रोगियों का जांचा स्वास्थ्य
पीलीबंगा | एकता मंच द्वारा रविवार को नए बस स्टैंड के पास एकता होम्यो क्लीनिक पर निशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया। एकता मंच अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति विशेषज्ञ डॉ. एससी मिश्रा ने 63 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। शिविर में संस्था के शिवशंकर बंसल, सतीश कायथ व रोहित सहगल का सहयोग रहा।
Post a Comment