Header Ads

test

शिविर में 240 नेत्र रोगियों की जांच

पीलीबंगा | तरुण संघ द्वारा रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर लगाया गया। संस्था अध्यक्ष नारायणदास बंसल ने बताया कि शिविर में श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय, श्रीगंगानगर के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.. स्वप्निल ने अपने सहयोगी टीम के सदस्यों डॉ..विष्णु, प्रवीण, सोनू, दीपक व जोगा के सहयोग से 240 नेत्र रोगियों की जांच की। उनमें से 26 रोगियों को मोतियाबिंद से पीडि़त होने की वजह से उन्हें संस्था के सहयोग से श्रीगंगानगर भेजा गया। संस्था के स्वास्थ्य कमेटी व शिविर प्रभारी सोनू खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में रोगियों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में संस्था अध्यक्ष नारायणदास बंसल, सतीश गुप्ता, सुनील चुघ, अनिल जिंदल, दिनेश बंसल व अशोक खदरिया ने सेवाएं दीं। 

No comments