रामलीला मंचन 1 से 13 अक्टूबर
श्री राम नाटक संचालन समिति द्वारा 1 अक्टूबर से रामलीला का मंचन वार्ड 9 में पुराने व्यापार मंडल कार्यालय के सामने किया जाएगा। समिति अध्यक्ष कृष्ण गोयल 'वीरा' ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि सवा 8 बजे से शुरू होने वाली इस रामलीला का मंचन 13 अक्टूबर तक जारी रहेगा। सचिव हरविंद्र गोयल ने बताया कि इसी दिन सायं 5 बजे गांधी स्टेडियम में श्री राम द्वारा रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा।
Post a Comment