Header Ads

test

ग्रामीणों ने विधायक के प्रति जताया रोष

पीलीबंगा. चक 44 एनडीआर में गुरुवार दोपहर को ग्रामीणों से रूबरू होने के लिए पहुंचे क्षेत्रीय विधायक आदराम मेघवाल वहां उपस्थित कुछ ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं रखने पर ग्रामीणों पर बिफर पड़े और ग्रामीणों के सवालों का जबाव दिए बिना ही वहां से चल दिए। जिससे ग्रामीणों ने विधायक के प्रति रोष जताया। मौके पर मौजूद ग्रामीण हनुमान भादू, पप्पू भादू, रणजीत बेलाण व अविनाश तावणिया आदि ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद सार्वजनिक रूप से ग्रामवासियों से रूबरू होने के लिए प्रथम बार चक में आए विधायक जब ग्रामीणों के समक्ष अपने व राज्य सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्य गिनवाने लगे। इसी दौरान ग्रामीण पप्पू, राकेश, भूरा राम, सुरेंद्र व महावीर आदि ने उनसे क्षेत्र में वर्षों से व्याप्त सेम समस्या के निराकरण के बारे में पूछा तो उन्हें यह बात रास नहीं आई और वे ग्रामीणों द्वारा चुपचाप उनकी बात नहीं सुनने से रोषित होकर वहां से रवाना हो गए। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने निकट आ रहे विधानसभा चुनावों में विधायक को इस व्यवहार का प्रत्युत्तर देने का निर्णय लिया। जबकि दूसरी तरफ विधायक आदराम मेघवाल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इस घटना को विरोधी पार्टियों के कार्यकर्ताओं की शरारत बताया। विधायक ने बताया कि वहां मौजूद विरोधी पार्टी के ग्रामीणों ने उनकी सभा को विफल करने के लिए यह काम किया है। 

No comments