Header Ads

test

राशि के चेक नहीं मिलने से महिलाओं ने लगाया धरना

पीलीबंगा. नगरपालिका प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के तहत चयनित परिवारों को राशि के चेक देने में देरी करने से आक्रोशित वार्ड 14 की महिलाओं ने गुरुवार को पालिका कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इस धरने में शामिल वार्ड 14 के राजेंद्र कुमार, वेदप्रकाश, सुंदरलाल, कृष्ण कुमार, संतरो देवी, संतोष रानी, परमेश्वरी देवी, विमला व गुड्डी देवी आदि ने बताया कि वे उक्त योजना के तहत मिलने वाली राशि के चेक प्राप्त करने के लिए पालिका कार्यालय के चक्कर काट-काट थक चुके हैं परंतु पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं संबंधित शाखा के कर्मचारियों द्वारा उन्हें हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया जाता है। मजबूर होकर उन्हें आंदोलनात्मक रूख अपनाना पड़ा। धरने पर बैठी महिलाओं ने पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा अब तक वार्ड 14 में उक्त योजना के तहत पार्षद व उसके रिश्तेदारों को ही मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जब तक उन्हें पालिका प्रशासन द्वारा उक्त योजना के तहत चयनित वार्डवासियों को लाभान्वित नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। महिलाओं ने बताया कि केंद्र व राज्य में कांग्रेस का शासन होने पर भी पालिका में सत्तारूढ़ कांग्रेस बोर्ड द्वारा उन्हें कांग्रेस सरकार द्वारा ही प्रारंभ की गई जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित नहीं किया जा रहा है जिसका खामियाजा कांग्रेस को निकट आ रहे विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। 

No comments