Header Ads

test

वायदा बाजार : एनसीडैक्स पर 1468 रुपए पर बढ़कर बंद हुआ दिसंबर अनुबंध

जयपुर  | जयपुर डिलीवरी जे.के. बिनौला खल का बुधवार को 2040 रुपए प्रति क्विंटल का व्यापार हुआ।  इस बीच स्टॉकिस्टों की लिवाली से एनसीडैक्स पर बिनौला खल दिसंबर अनुबंध 1.17 फीसदी यानी 17 रुपए उछलकर 1468 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। इधर राजस्थान में उत्पादन घटने से लाल तिल डली दो दिन में 125 रुपए उछल गई। इसके भाव 2850 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे। बिनौला कल्याण के भावों में स्थिरता रही। 

थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:- पशु आहार (प्रति क्विंटल) सरसों खल प्लांट 1670, ग्वाला 1770, समृद्धि 1675, समृद्धि गोल्ड 1870, एस्सार मलाई 1770, आशीर्वाद गोल्ड 1825, बिनौला खल 1950 से 2175, चना चूरी 1850, चना छिलका 1300, ग्वार कोरमा 2410, लाल तिल पपड़ी 2000, लाल तिल डली 2850, कल्याण बिनौला 2600, चौला चूरी 1240 रुपए। 

चीनी 3170 से 3550 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड। गुड़ (प्रति क्विंटल टैक्स अलग) ढैया 3400 से 3450, खुरपा 3200 से 3250, पतासी 3375 से 3475, रसकट 2625 से 2750 रुपए। 

No comments