घरों में दूषित पेयजल की सप्लाई, ग्रामीणों में रोष
लिखमीसर |न स्थानीय वाटर-वक्र्स से घरों में किए जाने वाले पेयजल सप्लाई
को बिना फिल्टर कर सप्लाई करने पर ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के प्रति रोष
जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिछले
काफी दिनों से वाटर-वक्र्स परिसर में बने ट्यूबवैल से घरों में बिना
फिल्टर किए पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। ग्रामीण आत्माराम खीचड़, श्रवण
भादू, राजेंद्र गोठवाल, सतनाम सिंह सिद्धू आदि ने बताया कि विभाग द्वारा
खरलिया व लिखमीसर में बिछाई गई पाइप लाइनों में जगह-जगह लीकेज होने से
जहां पेयजल की व्यर्थ बर्बादी हो रही है।
को बिना फिल्टर कर सप्लाई करने पर ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के प्रति रोष
जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के कर्मचारियों द्वारा पिछले
काफी दिनों से वाटर-वक्र्स परिसर में बने ट्यूबवैल से घरों में बिना
फिल्टर किए पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। ग्रामीण आत्माराम खीचड़, श्रवण
भादू, राजेंद्र गोठवाल, सतनाम सिंह सिद्धू आदि ने बताया कि विभाग द्वारा
खरलिया व लिखमीसर में बिछाई गई पाइप लाइनों में जगह-जगह लीकेज होने से
जहां पेयजल की व्यर्थ बर्बादी हो रही है।
Post a Comment