Header Ads

test

राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी

लिखमीसर |नपंचायत में सरपंच बलवीरसिंह सिद्धू की अध्यक्षता में हुई
ग्रामसभा में राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर उनके लिए
आवेदन करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। सचिव अशोक शर्मा ने बताया
कि ग्राम सभा में खाद्य सुरक्षा अधिनियम, बीपीएल, स्टेट बीपीएल,
अंत्योदय, अन्नपूर्णा, नवजीवन, लघु व सीमांत कृषक, पंजीयन श्रमिक व
पेंशनधारक लाभार्थियों की सूची तैयार कर अनुमोदन किया गया। पंचायत खरलिया
में सरपंच राणी देवी गोठवाल, लखासर में सरपंच भागवंती देवी पूनियां,
सरावांवाला में सरपंच जसपाल कौर, प्रेमपुरा में सरपंच सुनीता बिश्नोई व
डींगवाला में सरपंच छिन्द्रकौर की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन कर
ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

No comments