Header Ads

test

वार्ड संख्या 9 में पालिका ने हटाए अतिक्रमण

पीलीबंगा. पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे के वार्ड 9 में अतिक्रमण हटाने का
अभियान शनिवार को भी जारी रहा। पालिका के सफाई निरीक्षक व अभियान के
प्रभारी मोहम्मद रमजान ने बताया कि आज वार्ड के विभिन्न हिस्सों में
वार्डवासियों द्वारा सड़क पर किए अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से
हटाया गया। इस दौरान थडिय़ों, घरों के आगे की गई चारदीवारी सहित सैफ्टी
टैंकों को हटाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों की सहायता से मलबे को हटाया गया।
पालिका अध्यक्ष शकीला गोदारा ने बताया कि वार्ड में अतिक्रमणों की वजह से
विकास कार्य अवरूद्ध पड़े थे। इस विषय को लेकर वार्ड पार्षद से गंभीरता
से विचार-विमर्श कर वार्डवासियों से सहयोग की अपील की गई। इसके उपरांत
उक्त अभियान चलाकर अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
अधिशाषी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि वार्ड में करीब 80 लाख
रुपए की लागत से नालियों, इंटरलॉकिंग व अन्य निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
वार्ड में जहां से अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं वहां पर नालियों का निर्माण
शुरू कर दिया गया है। इस संदर्भ में संबंधित ठेकेदारों को उचित मापदंड के
अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

No comments