Header Ads

test

तप है मोक्ष का मार्ग : साध्वी श्री मधुरेखा जी

पीलीबंगा. तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी सुशिष्या साध्वी श्री मधुरेखा जी (ठाणा-4) के पावन सान्निध्य में जैन भवन प्रांगण में शनिवार को निर्मला नौलखा एवं उनके पुत्र हेमंत नौलखा द्वारा 30 दिन की निराहार दीर्घ तपस्या करने पर उनके सम्मान में तप अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यातिथि पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा थे। इससे पूर्व दोनों तपस्वियों की कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। साध्वी श्री मधुरेखा जी ने तप की महत्ता बताते हुए तप को मोक्ष का मार्ग बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने जैन धर्म के नियमों को विशिष्ट बताते हुए तपस्वियों का अभिनंदन किया एवं साध्वी श्री की प्रेरणा से संकल्प ग्रहण किए। जैन सभा, तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद व तपस्वियों के परिवारजनों द्वारा तपस्वियों को साहित्य एवं तप अभिनंदन पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष डूंगरमल दुग्गड़ व जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठिया ने आचार्य श्री तुलसी मार्ग व आचार्य श्री तुलसी सर्किल की पालिका मंडल द्वारा स्वीकृति प्रदान किए जाने पर पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र बांठिया द्वारा किया गया। 

No comments