पार्किंग की जगह दुकानें आवंटित करने पर रोक लगाने की मांग
पीलीबंगा. कृषि उपज मंडी समिति द्वारा नवीन मंडीयार्ड परिसर में स्थित पार्किंग की जगह पर दुकानें आबंटित करने की कार्रवाई पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने की मांग करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कमेटी के तहसील अध्यक्ष गोपाल बिश्नोई ने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति द्वारा नवीन मंडी यार्ड परिसर में पार्किंग की जगह पर व्यापारियों को दुकानें देने का प्रयास किया जा रहा है जबकि कृषि उपज मंडी समिति पीलीबंगा द्वारा पूर्व में भी किसान हितों को नजरअंदाज कर पिड़ों का साइज 40 फीट कर दिया गया था। अब पार्किंग के लिए निर्धारित जगह पर भी दुकानें देने का प्रयास चल रहा है, जो किसान हितों पर सीधा हमला है।
Post a Comment