Header Ads

test

अरायजनवीस से स्टांप लेने के लिए लगी कतारें

पीलीबंगा. तहसील परिसर में अरायजनवीस के पास स्टांप लेने के लिए शनिवार को लोगों की लंबी कतारें लगीं। जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आवेदन प्रपत्र के साथ स्टांप लगाने की अनिवार्यता के चलते शनिवार को दिनभर स्टांप विक्रेता के पास देर शाम तक लोगों ने लाइनों में लगकर स्टांप खरीदे। इस दौरान 10 रुपए का स्टांप लेने के लिए लोगों में मारा-मारी रही। 10 रुपए के स्टांप की कमी पडऩे के कारण लोगों को मजबूरन 20 व 50 रुपए तक के स्टांप खरीदने पड़ रहे हैं। नायब तहसीलदार मनीराम खीचड़ ने बताया कि टीओ के अन्यत्र ट्रेनिंग में जाने के कारण 10 रुपए के स्टांप में कमी आई है। सोमवार को लोगों को 10 रुपए के स्टांप आसानी से उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। 

No comments