Header Ads

test

ठेकेदार तय मापदंडों के मुताबिक कार्य करें

पीलीबंगा. पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे की श्मशान भूमि में करीब 60 लाख रुपए की लागत से करवाए जा रहे निर्माण कार्यों का पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा, किसान कांग्रेस विभाग के जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा व अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता ने निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्ता से कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए। ईओ ने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा जन सहभागी योजना के तहत श्मशान भूमि में समाज सेवी संस्था तरुण संघ के सहयोग से सड़क इंटरलॉकिंग बरामदा निर्माण करवाया जा रहा है। इस निर्माण के पूरा होने के बाद श्मशान भूमि की काया कल्प हो जाएगी। इसके अलावा संघ द्वारा श्मशान भूमि परिसर में स्थित पार्कों का सौंदर्यीकरण, दाह-संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए बैठने हेतु बरामदों का निर्माण सहित परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक मूर्तियों की स्थापना की जा रही हैं। इस मौके पर तरुण संघ अध्यक्ष नारायणदास बंसल, पूर्व अध्यक्ष संजय सरना, अशोक खदरिया, देवेन्द्र मित्तल, पालिका के मदन मेट सहित पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। 

No comments