Header Ads

test

'कानून व्यवस्था चरमराई'

पीलीबंगा. माकपा का कार्यकत्र्ता सम्मेलन रविवार को पंजाब पैलेस में 11 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में माकपा के प्रदेश सचिव प्रोफेसर वासुदेव, जिला सचिव कामरेड रामेश्वरलाल वर्मा, किसान सभा के नेता संजय माधव, जनवादी महिला समिति की प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, पंचायत समिति उप प्रधान कमला मेघवाल, डीवाईएफ आई के प्रदेशाध्यक्ष रघुवीर वर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विनाशकारी नीतियों के कारण आम जनता परेशान है। महंगाई, भ्रष्टाचार,अपराधों में बढ़ोतरी होने साथ राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। इसके अलावा सम्मेलन को गोपाल बिश्नोई, महेन्द्र सिंह, कमला मेघवाल, सखी मोहम्मद व नवीन बजाज ने भी संबोधित किया। 

No comments