Header Ads

test

समूह गान प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित

पीलीबंगा | भारत विकास परिषद शाखा, पीलीबंगा द्वारा रविवार को राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन श्रीपति कन्या महाविद्यालय में किया गया। मुख्यातिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीलीबंगा के प्रधानाचार्य केसरदेव शर्मा, भारत विकास परिषद उत्तर प्रांत के पूर्व अध्यक्ष सुनील लवंगकर व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रांत भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, तरुण संघ अध्यक्ष नारायणदास बंसल थे। समूह गान प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान सरस्वती बाल मंदिर स्कूल, पीलीबंगा व द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीलीबंगा की टीम रही। विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका साहिल फ तेहगढिय़ा व क्रोस्टी धूडिय़ा, अराधना म्यूजिकल ग्रुप, हनुमानगढ़ ने निभाई। प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को 20 अक्टूबर को हनुमानगढ़ में होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। भारत विकास परिषद के अर्जुन सिंह नरूका, आत्मप्रकाश बालान, बद्रीप्रसाद शर्मा, सतीश शर्मा, श्यामसुंदर स्वामी, विजय बवेजा आदि उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष विजयचंद दुग्गड ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन दिनेश पारीक ने किया। 

No comments