टूटी सड़क से राहगीर परेशान
लिखमीसर | पीलीबंगा से कैंचिया जाने वाली लिंक रोड पीबीएन नहर के नजदीक क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के आने वाली यह सड़क पीबीएन नहर से दुलमानी रोड तो बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सुनील भादू, जितेंद्र मंडा, राकेश पूनियां ने बताया कि सड़क कार्य अधरझूल में होने के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।
Post a Comment